Posts

Realme 3 मैं फोटो ,वीडियो , एप्स और फाइल्स को कैसे Hide करे ।

Image
दोस्तो अगर आप चाहते हो की आप अपने मोबाइल मैं वीडियो , फोटो , एप्स और फाइल्स को बिना किसी अन्य एप्स के मोबाइल मैं ही hide करे तो आइए जानते है इस टेक्निक को। (1 )  सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सैटिंग मैं जाए  ( 2 ) उसके बाद आप privacy options पर क्लिक करे  ( 3 ) privacy मैं आपको एक ऑप्शन app lock दिखाई देगा । उस पर क्लिक करे आपको मोबाइल के सभी एप्स दिखाई देंगे । ( 4 )  जिस भी एप्स को आप मोबाइल स्क्रीन से hide करना चाहते हो उस पर क्लिक करे  ( 5 ) एप्स पर क्लिक करने के बाद 2 ऑप्शन दिखाए देंगे एक ऑप्शन app पर lock लगाने के लिए और दूसरा ऑप्शन Hide Form Home Screen पर टच करने पर आपको पासवर्ड सेट करना होगा ( # 09 # ) कुछ इस प्रकार से app lock का पासवर्ड अलग से सेट करना होगा । ( 6 ) इसके बाद आपको डायल मैं जाकर सेट किए हुए पासवर्ड को डालना होगा ( #09# ) उसके बाद डायल मैं एक स्क्रीन खुल जाएंगे जहां पर आप के hide apps होंगे उसके साथ ही उसमे फोटो , वीडियो , एप्स ,ऑडियो , फाइल्स भी hide आसानी से कर सकते है जिसमे आपको किसी अन्य app की जरूरत नहीं पड़ेगी।